रांची शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से अपनी पहचान बनाने वाला सरला बिरला विश्वविद्यालय के खाते में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है अमेरिका की एक और यूनिवर्सिटी से शैक्षणिक करार हुआ है।सरला बिरला यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, मर्सेड (अमेरिका) के बीच शैक्षणिक करार पर सहमति बनी है। इस आशय से संबंधित पत्र यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया द्वारा एसबीयू को भेजा गया है। एसबीयू के महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इससे दोनों विश्वविद्यालयों के बीच अब शोध, परामर्श, शैक्षणिक तथा अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग हेतु संबंधित गतिविधियों का आदान- प्रदान सुनिश्चित हो सकेगा। अमेरिका के शीर्षस्थ विश्वविद्यालयों में शुमार यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, मर्सेड ऐसा छठा विदेशी विश्वविद्यालय है, जिसके साथ सरला बिरला विश्वविद्यालय का शैक्षणिक करार होगा। हाल ही में एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बैंकॉक (थाईलैंड) से भी विवि ने एमओयू किया है।
इन एमओयू से विभिन्न शोध परियोजनाओं पर संभावित सहयोग, संगोष्ठियों और सम्मेलनों के संयुक्त आयोजन के अलावा संकाय और छात्रों के आदान-प्रदान का अवसर मिल सकेगा। साथ ही दोनों विवि के छात्रों को नवीनतम और अद्यतन जानकारियां मुहैया करवायी जा सकेगी। इससे छात्र शिक्षा की उच्च गुणवत्ता के साथ-साथ एक- दूसरे के सांस्कृतिक मूल्यों को भी आत्मसात कर सकेंगे।
सरला बिरला विश्वविद्यालय की कुलाधिपति जयश्री मोहता, प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान, विवि के शासी निकाय के सदस्य अनंत जाटिया, कुलपति प्रो सी जगनाथन एवं राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा ने दोनों विश्वविद्यालयों के बीच एमओयू पर हुई सहमति पर हर्ष व्यक्त किया है।