रांची: जमीन घोटाले मामले में गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 11 बजे ईडी कार्यालय में पेश होना था. सुबह से ही कयास लगाया जा रहा था कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी से समय की मांग कर सकते हैं. लेकिन थोड़ी देर पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन धुर्वा स्थित मंत्रालय पहुंचे थे और उसके बाद तस्वीर आईने की तरह बिल्कुल स्पष्ट हो गई कि मुख्यमंत्री आज ईडी कार्यालय नहीं जाएंगे.लेकिन इससे पहले ईडी को मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से चिट्ठी भेजी गई है अब चिट्ठी में क्या है इस बात की फिलहाल पुष्टि नहीं हो पाई है.
दूसरे समन पर क्यों नहीं आए
बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 14 अगस्त को ईडी कार्यालय जाना था.उस वक्त भी मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से ईडी को एक पत्र दिया गया था जिसमें मुख्यमंत्री ने इस कार्रवाई को गैर कानूनी बताते हुए कहां की वह फिलहाल कानूनी सलाह ले रहे हैं.
बताया जा रहा था कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अब सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं. बता दे कि 14 अगस्त को दिए पत्र के बाद ईडी की ओर से मुख्यमंत्री को दूसरा समन भेज कर 24 अगस्त को ईडी कार्यालय में पेश होने को कहा जाता है. 14 अगस्त को मुख्यमंत्री सचिवालय से ईडी कार्यालय जो पत्र गया था उसको लेकर राज्य की सियासत तेज हो गई थी. जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी से कई सवाल पूछे थे की क्या ईडी राजनीतिक वजहों से समन जारी कर रही है?लेकिन पत्र का ईडी ने इंकार करते हुए कहा था कि एजेंसी राजनीतिक वजहों से उन्हें समन नहीं कर रही है, वहीं ईडी ने यहां भी जानकारी दी की जांच के दौरान जितने भी सबूत मिल रहे हैं उसी के आधार पर ईडी अपना कार्रवाई कर रही है.
सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री लगातार विधि-विशेषज्ञों से इस मुद्दे पर राय ले रहे हैं.और खबर यह भी आ रही है की मुख्यमंत्री सुप्रीम कोर्ट के भी बड़े अधिवक्ताओं के संपर्क में हैं, हालांकि अभी तक सीएम की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है. खबर लिखते वक्त पत्र के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई थी कि आखिर उस पत्र में मुख्यमंत्री ने ईडी से समय मांगा है या फिर कानूनी हवाला दिया है.