रांची: झारखंड में टेट पास पारा शिक्षक अपनी मांगों को लेकर रांची के राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वेतनमान की मांग को लेकर टेट पास पारा शिक्षकों का आंदोलन आज से शुरू हो गया है.उल्लेखनीय है कि मानसून सत्र के दौरान झारखंड विधानसभा के समीप अनशन पर बैठे टेट पास पारा शिक्षकों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया था. मालूम हो कि जेएसएससी ने 26001 शिक्षकों की नियुक्ति का नोटिफिकेशन जारी किया था. इस नोटिफिकेशन के अनुसार जो शिक्षक जटेट पास हैं वही शिक्षक इस आवेदन को भर सकते थे. सरकार ने 50 फीसदी सीटों को पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित किया है.
टेट पास पारा शिक्षक सहायक आचार्य नियुक्ति नियमावली को लेकर विरोध कर रहे हैं.इन आंदोलनरत शिक्षकों का कहना है कि उनकी उम्र बढ़ती जा रही है और ऐसे में अब वे परीक्षा देने में असमर्थ हैं.
पिछले 20 सालों से स्कूल में सेवा दे रहे हैं.अब हमारी उम्र पढ़ने की नहीं रही है .सरकार को इस नियमावली को रद्द करके 2012 की नियमावली के तहत निर्णय लेना चाहिए.
गौरतलब है कि दिसंबर, 2021 को तत्कालीन शिक्षा मंत्री स्वर्गीय जगन्नाथ महतो से पारा शिक्षकों की वार्ता हुई थी और शिक्षा मंत्री स्वर्गीय जगन्नाथ महतो ने पारा शिक्षकों को वादा भी किया था कि 3 महीने के भीतर वेतनमान देने पर विचार किया जाएगा .वहीं पर शिक्षकों का कहना है कि इस वार्ता के बाद सरकार ने अपनी पीठ थपथपा ली और पारा शिक्षकों को भूल गई. टेट पास पारा शिक्षक नाराजगी जताते हुए कहते हैं कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से हमने कई बार मुलाकात करने की कोशिश भी की थी लेकिन मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हो पाई.
इसलिए मजबूरन अब हम लोग आंदोलन करने को बाध्य हो गए हैं.जब तक हमारी मांग पूरी नहीं की जाएगी, हम लोग रांची के राजभवन के समक्ष आंदोलन करते रहेंगे.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.