न्यूज़ डेस्क : पहलगाम हमला को अंजाम दिलवा कर पाकिस्तान ने भारी गुनाह किया है. भारत से उसने पंगा मोल लिया है. 22 अप्रैल को पर्यटन करने आए देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों को धर्म पूछकर मार डाला गया. इस नरसंहार को भारत की मोदी सरकार ने बहुत गंभीरता से लिया है. पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है. इधर पाकिस्तान की हालत खराब हो रही है.
आर्थिक मोर्चे पर पाकिस्तान बदहाल है. वहां महंगाई आसमान छू रही है..इधर भारत से युद्ध की आशंका से पाकिस्तान के लोग डरे हुए हैं. पाकिस्तान की सेना में बवाल मचा हुआ है. सेना की नौकरी छोड़ कर सैनिक भाग रहे हैं. सेना के अलग-अलग रेजिमेंट से 1200 से अधिक सैनिकों ने इस्तीफा दिया है. 40 से अधिक अफसर हैं. सैन्य मुख्यालय की रावलपिंडी इकाई की ओर सभी मेजर इकाइयों को पत्र लिखा गया है.मेजर जनरल फैसला मोहम्मद मलिक ने पत्र जारी कर कहा है कि देश की सेवा के लिए लोग सेना में आते हैं. भारत के युद्ध की आशंका के मद्देनजर जो लोग सेना छोड़ रहे हैं या फिर पलायन कर रहे हैं,ले शपथ का उल्लंघन कर रहे हैं.. उन्हें अपने मुल्क की सेवा करने का मौका मिल रहा है. पाकिस्तान सरकार इस स्थिति से चिंतित है=