धनबाद, झारखंड – जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की जांच अब झारखंड तक पहुंच गई है। इसी कड़ी में शनिवार सुबह झारखंड ATS (आतंकवाद निरोधी दस्ता) ने धनबाद के वासेपुर इलाके में बड़ी छापेमारी की।
मिली जानकारी के अनुसार, ATS की टीम ने सबसे पहले वासेपुर स्थित नूरी मस्जिद के आसपास दबिश दी, इसके बाद गफ्फार कॉलोनी स्थित अमन सोसायटी में भी छापा मारा गया। इस दौरान तीन संदिग्धों – अयन जावेद, युसूफ और कौशर – को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
बताया जा रहा है कि इन तीनों की पहलगाम आतंकी हमले में किसी न किसी रूप में संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है। इस हमले में पर्यटकों को निशाना बनाकर की गई फायरिंग में 26 लोगों की मौत हो गई थी।
हमले के बाद से ही पूरे देश में संदिग्धों की तलाश जारी है और झारखंड ATS द्वारा की गई यह कार्रवाई उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। जांच एजेंसियों की पूछताछ जारी है और आगे भी और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।