रांची : झारखंड सरकार के वित्त सह वाणिज्य कर मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बुधवार को सूचना भवन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में राज्य की वित्तीय स्थिति पर जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों के कारण राजस्व संग्रहण प्रभावित हुआ, फिर भी सरकार का प्रदर्शन संतोषजनक रहा।
वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 1,06,999.57 करोड़ रुपये के लक्ष्य के मुकाबले 92,189.10 करोड़ रुपये की वसूली हुई, जो कि 86.16% है। वहीं, गैर-कर प्राप्तियों सहित कुल 1,03,469.82 करोड़ रुपये प्राप्त हुए, जो बजट एस्टीमेट का 80.27% है। उन्होंने कहा कि राज्य के आर्थिक ढांचे को और मजबूत करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि SGST के तहत 15,375 करोड़ रुपये के लक्ष्य के विरुद्ध 14,210.10 करोड़ रुपये की वसूली हुई, जो लक्ष्य का 92.42% है। VAT के तहत 9,124 करोड़ रुपये के लक्ष्य के विरुद्ध 6,618.51 करोड़ रुपये की वसूली (72.54%) और पेशा कर के अंतर्गत 88 करोड़ रुपये के लक्ष्य के मुकाबले 102.40 करोड़ रुपये का संग्रहण (116.36%) हुआ है।
वित्त मंत्री ने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 26,500 करोड़ रुपये का लक्ष्य तय किया गया है। इस वर्ष कर दरों में बदलाव कर राजस्व बढ़ाने की रणनीति बनाई गई है। डीजल और एटीएफ पर टैक्स दर में बदलाव और नए सिस्टम इंटीग्रेटर के चयन की प्रक्रिया भी चल रही है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी विभागों को योजनाओं के तहत राशि का समय पर आवंटन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि विकास कार्य प्रभावित न हो।