गोपालगंज: मंझे हुए अभिनेता पंकज त्रिपाठी के पिता बनारस तिवारी चाहते थे कि उनका बेटा डॉक्टर बनने पर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.शायद डॉक्टर से कुछ ज्यादा ही. उनका बेटा बना आज देश दुनिया में उनका नाम है. पंकज त्रिपाठी फिल्म इंडस्ट्री में एक स्थापित नाम है और अपने अभिनय से वे दर्शकों का दिल जीत लेते हैं. उनके पिता बनारस तिवारी का निधन हो चुका है.सोमवार को उनका निधन गोपालगंज जिले के बेलसंड गांव में हुआ.
पंकज त्रिपाठी के पिता बनारस तिवारी काफी किस्मत वाले अपने को समझते थे.एक बार साक्षात्कार में उन्होंने पत्रकारों से कहा था कि पहले वे चाहते थे कि उनका बेटा पंकज त्रिपाठी डॉक्टर बन लोगों की सेवा करे.लेकिन उसमें अभिनय कला बचपन से ही दिख रही थी. उन्होंने सही राह पकड़ी.
पंकज त्रिपाठी काफी खुशनसीब इंसान हैं जिन्हें माता-पिता का एक लंबे समय तक आशीर्वाद मिलता रहा.उनके पिता सोमवार को 99 वर्ष की अवस्था में दिवंगत हुए.
पिता के निधन की सूचना पंकज त्रिपाठी को उत्तराखंड में मिली जब वे एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. यह सूचना पाते ही वे अपने घर गोपालगंज के लिए रवाना हो गए. गोपालगंज के बेलसंड गांव में उनका पैतृक घर है. फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने पंकज त्रिपाठी के पिता के निधन पर गहरा शोक जताते हुए कहा कि इस कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता है.उन्होंने कहा कि वे अपने मित्र (पंकज त्रिपाठी) का दर्द समझते हैं. ओम शांति. कई अन्य लोगों ने भी पंकज त्रिपाठी के पिता के निधन पर संवेदना जताई है.