धनबाद, बुधवार:
बेकारबांध थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें नगर निगम के एक सफाईकर्मी की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना उस वक्त हुई जब बारातियों से भरी एक बस तेज रफ्तार में पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ी और फिर पूजा टॉकीज के समीप निगम के तीन सफाईकर्मियों को अपनी चपेट में ले लिया। बस इतनी तेज गति में थी कि उसने सफाईकर्मियों को काफी दूर तक घसीटते हुए ले जाया।
हादसे में सफाईकर्मी बजरंगी भुईयां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो सफाईकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की खबर फैलते ही नगर निगम के सफाईकर्मियों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और शव के साथ सड़क जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और घायलों के उचित इलाज की मांग की।
सूचना मिलते ही धनबाद थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और बस चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।
यह हादसा एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग पर कब लगाम लगेगी, खासकर जब इसकी कीमत किसी की जान हो।