लोहरदगा : झारखंड के लोहरदगा जिले में कैरो थाना क्षेत्र स्थित झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय के पास नंदिनी नदी पर चल रहे पुल निर्माण कार्य स्थल पर अपराधियों ने एक राजमिस्त्री के साथ मारपीट की। घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है।
पीड़ित मोहम्मद वसीम के अनुसार, वह रात को सो रहा था, तभी उसके पास एक फोन कॉल आया और उसे बाहर आने को कहा गया। जब वह बाहर पहुंचा, तो देखा कि वहां 5-6 हथियारबंद अपराधी खड़े थे। उन्होंने वसीम के साथ मारपीट की और उसका मोबाइल फोन छीन लिया। इसके बाद अपराधियों ने उसके मोबाइल से ₹1800 ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए।
इतना ही नहीं, अपराधियों ने निर्माण स्थल पर रखी मशीनों को जलाने की धमकी भी दी। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है और मामले की जांच जारी है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए ताकि निर्माण कार्य और मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।