बोकारो में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन: अब तक 9 मारे गए, एक करोड़ के इनामी ‘विवेक’ के दस्ते से भिड़ंत
बोकारो, झारखंड: बोकारो जिले में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे एक बड़े अभियान में अब तक 9 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। यह मुठभेड़ सोमवार सुबह लालपनिया थाना क्षेत्र के लुगू पहाड़ इलाके में शुरू हुई थी।
209 कोबरा बटालियन और झारखंड पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन
सुरक्षा बलों की इस संयुक्त कार्रवाई में 209 कोबरा बटालियन और झारखंड पुलिस के जवान शामिल थे। शुरुआती सूचना में 5 नक्सलियों के मारे जाने की खबर थी, लेकिन ताजा अपडेट के अनुसार यह संख्या बढ़कर 9 हो गई है।
मारे गए सभी नक्सली एक करोड़ के इनामी कमांडर ‘विवेक’ के दस्ते से जुड़े बताए जा रहे हैं। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के बाद इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।
हथियारों का जखीरा बरामद, तलाशी अभियान जारी
अब तक ऑपरेशन में कई अत्याधुनिक हथियार, देसी बम, डेटोनेटर, कारतूस, नक्सली साहित्य और दवाइयां बरामद की गई हैं। आशंका है कि कुछ नक्सली अब भी जंगल और पहाड़ी इलाकों में छिपे हो सकते हैं। इसी कारण सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है।
ग्रामीणों में भरोसा, पुलिस से सहयोग की अपील
इस बड़ी कार्रवाई के बाद स्थानीय ग्रामीणों में राहत और भरोसे का माहौल देखा गया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षा बलों का सहयोग करें, जिससे क्षेत्र को नक्सल प्रभावित इलाकों की सूची से बाहर निकाला जा सके।