डेस्क : आईपीएल 2025 में एक ऐसा रिकार्ड बना है वह लंबे समय तक यह सकता है. राजस्थान रॉयल्स की ओर से प्लेइंग इलेवन में पहली बार शामिल वैभव सूर्यवंशी ने कमाल नहीं धमाल किया है. 14 साल की उम्र में बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. वैभव सूर्यवंशी ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाया तै स्टेडियम गूंज उठा. तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की गेंद पर उसने जोरदार छक्का लगाया.
बिहार के समस्तीपुर के ताजपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी ने 20 गेंद पर 34 रन बनाए. तीन छक्के और दो चौकों की मदद से उसने 34 रन बनाए. वैभव सूर्यवंशी का यह डेब्यू मैच था. वह 34 रन स्टंप आउट हो गए. अपने आउट होने पर वैभव सूर्यवंशी की आंखों में आंसू आ गए. वे अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहते थे.
परंतु,जिस प्रकार से वैभव ने शॉट्स लगाए उसकी आज देश ही नहीं पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है.गूगल के सीईओ सुंदर पचाई ने 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के खेल की तारीफ की है. सोशल मीडिया पर वैभव सूर्यवंशी छाए हुए हैं.