लातेहार, झारखंड: जिले के बालुमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत मारंगलोईया गांव में शनिवार को जंगली हाथियों के हमले में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स, रांची रेफर कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला गांव के पास ही किसी काम से निकली थी, तभी अचानक झाड़ियों से निकले हाथियों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। ग्रामीणों की मानें तो पिछले कुछ दिनों से हाथियों का झुंड इलाके में सक्रिय है और फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहा है।
वन विभाग को घटना की सूचना दे दी गई है, और क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।