हजारीबाग, 15 अप्रैल: जिले में एक बार फिर अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आए जब इचाक थाना क्षेत्र के सल्फरनी पेट्रोल पंप के मैनेजर शंकर कुमार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। वे बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे, तभी अज्ञात अपराधियों ने उन पर हमला किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधियों ने शंकर कुमार को रोककर उनके पास मौजूद कैश लूटने की कोशिश की और विरोध करने पर उन पर गोलियां चला दीं। घटना स्थल पर ही शंकर कुमार की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। लूट और हत्या के इस मामले को लेकर पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और छानबीन तेज कर दी गई है।
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर भारी रोष है, और लोगों ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।