दुमका, झारखंड | 14 अप्रैल 2025
झारखंड के दुमका जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। पहाड़पुर गांव में देर रात अज्ञात हमलावरों ने घर में सो रहे पति-पत्नी की चाकू और धारदार हथियार से हत्या कर दी। मृतकों की पहचान मोहन सोरेन और उनकी पत्नी बोरोनिका हेम्ब्रम के रूप में हुई है।
क्या है मामला?
परिजनों के अनुसार, रात करीब 12 बजे पड़ोसियों ने शोरगुल की आवाज सुनकर उन्हें सूचना दी। जब वे मौके पर पहुंचे तो घर में दोनों के शव खून से लथपथ पड़े थे। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
सूचना मिलते ही गोपीकांदर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस हत्याकांड की जांच में जुट गई है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
गांव में मातम, जांच जारी
दंपती की निर्मम हत्या ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा और अपराधियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है।