कोलकाता/मुर्शिदाबाद, 12 अप्रैल 2025:
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन ने शुक्रवार को हिंसक रूप ले लिया। शमशेरगंज इलाके में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-12 को जाम कर दिया और पुलिस वैन पर पथराव कर दिया, जिससे स्थिति बेकाबू हो गई। पुलिस के अनुसार, यह घटना जुमे की नमाज़ के बाद हुई, जब डाकबंगला मोड़ से सुतिर सजुर मोड़ तक सड़क को ब्लॉक कर दिया गया था।
प्रारंभ में प्रदर्शन शांतिपूर्ण था, लेकिन कुछ देर बाद उपद्रवियों द्वारा पुलिस वैन पर अचानक पथराव किया गया। हिंसा के दौरान 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि भीड़ के पास बम जैसे विस्फोटक पदार्थ भी थे, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस का प्रयोग करना पड़ा।
पुलिस की कार्रवाई से भीड़ और उग्र हो गई, जिससे आगजनी की घटनाएं भी सामने आईं। घटनास्थल पर फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन अब भी इलाके में तनाव बरकरार है और प्रशासन सतर्क है।
राजनीतिक बयानबाज़ी भी तेज हो गई है। बीजेपी ने ममता बनर्जी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है और सरकार ऐसे मुद्दों पर गंभीर नहीं है। वहीं, पुलिस का कहना है कि उकसावे की वजह से स्थिति बिगड़ी और हिंसा अचानक शुरू हुई।
यह पहली बार नहीं है जब मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून को लेकर विरोध हिंसक हुआ है। कुछ दिन पहले भी इसी मुद्दे पर तनावपूर्ण स्थिति बन चुकी थी।