डेस्क : कॉकरोच से आमतौर पर लोग डरते हैं उसको करने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं लेकिन यही कॉकरोच मनुष्य को ही आपदा में रहता कर रहा है.भूकंप प्रभावित म्यांमार में कॉकरोच ने राहत और बचाव कार्य में लगी डिजास्टर टीम को बहुत महत्वपूर्ण जानकारी दी. पहली बार विश्व में ऐसा प्रयोग हुआ है.
जानकारी के अनुसार कॉकरोच का प्रयोग म्यांमार के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में किया गया है. ऐसे 10 कॉकरोच सिंगापुर के द्वारा म्यांमार भेजे गए. इसकी इसकी पीठ पर सेंसर और कैमरे लगाए गए. फिर जहां मलबा था, वहां इन्हें छोड़ दिया गया. इन्हें इलेक्ट्रोड के माध्यम से नियंत्रित किया जाने लगा.यह कॉकरोच अंदर घुसकर सारी जानकारी राहत और बचाव कार्य में लगी इस तकनीकी टीम को दी मलबा के अंदर में कोई बचा है या नहीं. बहुत सटीक जानकारी तस्वीर के साथ इन कॉकरोच ने राहत और बचाव कार्य में लगी सिंगापुर की टीम को दी. मालूम हो कि पिछले 27 मार्च को म्यांमार में 7.5 तीव्रता वाला भूकंप आया था जिस कारण से भारी तबाही देखने को मिली है अभी तक 3000 से अधिक लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है 4000 से अधिक लोग घायल हैं भारत में भी आपदा में म्यांमार को सहयोग दिया है.एनडीआरएफ की टीम वहां बहुत महत्वपूर्ण काम की है. राहत सामग्री भी बड़ी मात्रा में भेजी गई है.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.