राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज बुधवार को धनबाद के चिरकुंडा स्थित लायकडीह में अमरजीत शर्मा के आवास और कलियासोल प्रखंड के बोरियो गांव स्थित गोदाम पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एनआईए की टीम को गोदाम से भारी मात्रा में जिलेटिन और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है।
जानकारी के अनुसार, अमरजीत शर्मा ने पहले इस गोदाम में मुर्गा फार्म खोला था, लेकिन लगभग पांच साल पहले आंधी तूफान के दौरान उसकी एस्बेस्टस शीट उड़ गई थी। इसके बाद से यह गोदाम किस काम के लिए इस्तेमाल हो रहा था, इसके बारे में स्थानीय ग्रामीणों को कोई जानकारी नहीं थी।
एनआईए टीम को जो विस्फोटक सामग्री मिली है, उसमें 50 किलो से अधिक अमोनियम नाइट्रेट शामिल है। अमोनियम नाइट्रेट का उपयोग बम बनाने में किया जाता है। इसके अलावा, लगभग एक हजार पीस से ज्यादा जिलेटिन भी बरामद किया गया है। यह सामग्री संदिग्ध गतिविधियों के लिए इस्तेमाल की जा सकती थी।
एनआईए ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और यह सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है कि यह विस्फोटक सामग्री किस उद्देश्य के लिए इकट्ठा की गई थी।