बिजनौर : यह घटना उत्तर प्रदेश के बिजनौर से है जहां दीपक कुमार नामक एक रेलवे कर्मचारी की हत्या उसकी पत्नी ने कर दी.जनवरी 2024 में दीपक की शादी शिवानी नामक युवती से हुई थी.उसे एक बेटा भी हुआ.
लेकिन शिवानी का दिल कहीं और लग गया.इसका एक युवक के साथ अफेयर चलने लगा.इधर शिवानी ने यह साजिश रची की पति को किसी तरह से मार कर अनुकंपा के आधार पर रेलवे में उसकी नौकरी हो जाए और पति का पैसा भी वह अपने नाम कर ले.इसी साजिश के तहत उसने सोए हुए अवस्था में अपने पति दीपक
की गला दबाकर हत्या कर दी और अपने ससुराल वालों को बताया कि दीपक को हार्ट अटैक आ गया.शिवानी का अपने ससुराल वालों से पट नहीं रहा था.सास से वह अक्सर झगड़ा करती थी.इसलिए दीपक ने नजीबाबाद में अलग घर किराया पर लेकर रहना शुरू कर दिया था.दीपक को क्या पता था कि जिस युवती के सात फेरे उसने लिया है,वह उसकी जान की दुश्मन है.दीपक की मौत के बाद उसकी पत्नी शिवानी उसका पोस्टमार्टम कराना नहीं चाहती थी लेकिन दीपक के भाई ने पुलिस से पोस्टमार्टम कराने का आग्रह किया.जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो सारा राज खुल गया.
पोस्ट रिपोर्ट में गला दबाने से मौत का कारण बताया गया. पुलिस ने शिवानी को गिरफ्तार कर लिया है. मेरठ में मुस्कान रस्तोगी ने अपने पति सौरभ राजपूत की भी हत्या कर दी थी ऐसा ही मिलता जुलता मामला यह भी है.