नई दिल्ली : भारी विरोध के बावजूद वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा से पारित हुआ था.इस पर लगभग 10 घंटे तक चर्चा हुई.लोकसभा में जोरदार तरीके से सभी ने अपना पक्ष रखा.सत्ता पक्ष के सदस्यों ने बिल के समर्थन में बड़ी-बड़ी बातें कहीं.विरोधियों ने भी तर्क दिया लेकिन बिल पास हो गया.
गुरुवार को यह विधेयक राज्यसभा में भी पेश किया गया जहां पर भी जबरदस्त बहस हुई.सत्ता पक्ष विपक्ष के सदस्यों ने अपने-अपने तर्क दिए.परंतु यह विधेयक राज्यसभा में भी पास हो गया.इस विधेयक के पक्ष में 128 वोट पड़े वहीं विरोध में 95 वोट पड़े.अब यह कानून बनने की लिए राष्ट्रपति के पास जाएगा.राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद यह कानून बन जाएगा. राज्यसभा में बिल पर चर्चा पूरी होने के बाद केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.इससे मुस्लिम समाज के विकास को बल मिलेगा.
उन्होंने कहा कि वह बोर्ड एक वैधानिक निकाय है और इसे धर्मनिरपेक्ष होना चाहिए .इस बिल से एक भी मुस्लिम का नुकसान नहीं होगा. करोड़ों मुसलमान का फायदा होने वाला है.उन्होंने भरोसा दिलाया कि मुसलमानों के धार्मिक कार्यकलापों में किसी तरह का हस्तक्षेप कोई गैर मुस्लिम नहीं कर पाएगा.यह भी कहा कि आप चाहते हैं कि वहां बस मुस्लिम ही बैठे.हिंदू या किसी दूसरे धर्म के लोगों के साथ कोई विवाद होगा तो कैसे तय होगा.इस तरह की बॉडी जो है वह धर्मनिरपेक्ष होना चाहिए.इसमें चार लोग हैं तो वह निर्णय कैसे बदल सकता है.
राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वक्फ बिल पर कहा कि यह बिल अल्पसंख्यकों को तंग करने के उद्देश्य लाया गया है.उन्होंने कहा कि 1995 के एक्ट में जो मौलिक तत्व थे उन्हें शामिल किया गया है लेकिन कई ऐसी बातें भी जोड़ी गई हैं जो नहीं होनी चाहिए थीं.खड़गे ने इस बिल की कमियों की ओर इशारा किया और कहा कि इससे अल्पसंख्यकों के हित को नुकसान पहुंच सकता है. झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने संसद से इस बिल के पास होने पर खुशी व्यक्ति करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज के बड़े वर्ग को इससे लाभ होगा.भाजपा के प्रदेश महामंत्री और राज्यसभा सदस्य प्रदीप वर्मा ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक पर जिस प्रकार से विपक्ष ने भ्रम फैलाया, उसका जवाब मिल गया है.संसद से यह पारित हो गया है.मुस्लिम समाज संशोधित कानून से लाभ उठा पाएगा.भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश ने कहा कि यह विधेयक मुस्लिम समाज के बड़े वर्ग के हितों की रक्षा करेगा.उनके विकास में काम आएगा.