रांची: कांके में भाजपा नेता और पूर्व जिला पार्षद अनिल महतो टाइगर की ह’त्’या को लेकर भाजपा के नेता और कार्यकर्ता काफी गुस्से में हैं. अनिल टाइगर पार्टी के मजबूत कार्यकर्ता थे. दिनदहाड़े हत्या से विधि व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो गया है. वैसे स्थानीय लोगों की मदद से एक अपराधी रोहित वर्मा को पीछा करके पकड़ लिया गया. पुलिस की गोली से वह घायल मी हो गया है.
रांची पुलिस भाजपा के निशाने पर है. हत्या के विरोध में रांची बंद का आह्वान किया गया. इस दौरान जगह जगह सड़क जाम और प्रदर्शन किया गया. इस बंद को आजसू, जदयू और जे एल के एम का समर्थन था. पुलिस ने सड़क जाम के आरोप में सैकड़ों कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. इसको लेकर भाजपा नेताओं का आरोप है कि शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करने पर पुलिस परेशान करने की नीयत से ऐसा की है. रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ कोतवाली पहुंच कर हिरासत में लिए गए भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. लोगों के सहयोग से रांची बंद असरदार रहा.पुलिस ने बंद के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे.