रांची। : झारखंड की राजधानी रांची में दिनदहाड़े भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या कर दी गई है. कांके चौक के पास अनिल टाइगर किसी काम से आए थे. अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची. पास ही कांके थाना था. स्थानीय लोगों ने एक एक अपराधी यानी शूटर को पकड़ लिया.उसे पुलिस ने किसी तरह भीड़ से छुड़ाया.
घटना को लेकर कांके में तनाव व्याप्त है. भाजपा नेताओं का जत्था रिम्स पहुंचा. भाजपा ने गुरुवार को रांची बंद बुलाया है.बंद को आजसू और जदयू ने समर्थन दिया है. अनिल टाइगर जिला परिषद के सदस्य रह चुके हैं. पहले वे आजसू में थे. अनिल टाइगर की हत्या से आक्रोशित लोगों ने जगह जगह सड़क जाम कर दिया. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा.इधर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने विधि व्यवस्था की आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा की मांग की है.
भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने भी अनिल टाइगर की हत्या को दुखद बताया. प्रदेश महामंत्री और राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने अनिल टाइगर की पर आक्रोश व्यक्त करते हुए राज्य की विधि व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि यह हत्या बताता है कि झारखंड में जन प्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं हैं.पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड में विधि