हजारीबाग : हजारीबाग पुलिस ने सनसनीखेज हत्याकांड का एक मामला सुलझाने का दावा किया है.एनटीपीसी के उप महाप्रबंधक कुमार गौरव हत्याकांड का खुलासा हुआ है.पिछले दिनों हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतह चौक के पास ताबड़तोड़ फायरिंग कर डीजीएम को मार दिया था.
क्षेत्रीय डीआईजी संजीव कुमार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस हत्याकांड में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.राहुल मुंडा, मिंटू कुमार, मनोज माली और अजय यादव को गिरफ्तार किया गया है.इस ग्रुप में अजय यादव मुख्य सरगना बताया गया है.उसी ने मंटू कुमार को हथियार उपलब्ध कराए थे.इसके पीछे अमन साहू गिरोह का हाथ बताया जा रहा है. अमन साहू का पिछले दिनों पुलिस ने एनकाउंटर किया था.संजीव कुमार ने बताया की सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सेल के सहयोग के माध्यम से इस हत्याकांड का खुलासा किया गया है.
हजारीबाग कुरुक्षेत्र के डीआईजी संजीव कुमार ने कहा कि हत्याकांड के पीछे मकसद दहशत फैलाना था.लेवी उगाही को लेकर एक खौफ का माहौल बनाने की मंशा थी.यहां काम करने वाली आउटसोर्सिंग कंपनियों के लोगों को दहशत में लाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया.पुलिस ने हथियार भी बरामद किए हैं.