रांची: प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सरला बिरला विश्वविद्यालय में हो रहे ‘नेशनल ब्लिट्ज चेस चैंपियनशिप 2024-25’ के चौथे एवं अंतिम दिन ग्यारहवें चक्र की समाप्ति के बाद प्रथम स्थान पर काबिज जीएम मित्राभा गुहा (रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड) को पुरस्कारस्वरूप 50,000 रुपए, द्वितीय स्थान हासिल करने वाले जीएम वी कार्तिक(आंध्र प्रदेश) को 40,000 रुपए, तृतीय स्थान पर जीएम एम प्रणेश (तमिलनाडु) को 30, 000 रुपए, चौथे स्थान पर आईएम एस नितिन(आरएसपीबी) को 25,000 रुपए और पांचवां स्थान हासिल करने वाले जीएम आर ऋत्विक (तेलंगाना) को 20,000 रुपए की राशि मिली.
इस अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में कुल दो लाख पचास हजार रुपए की ईनामी राशि दी गई.मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद माननीय डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा एवं सरला बिरला विश्वविद्यालय के माननीय महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. राज्यसभा सांसद और आल झारखंड चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने कहा कि चेस की उत्पत्ति भारत में हुई. आज भी खेल के नियम कमोवेश प्राचीन काल जैसा है.यह खेल भारतीय संस्कृति का वाहक है.
ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के सीईओ ए के वर्मा ने कहा कि आयोजक ने बहुत अच्छी व्यवस्था की. सभी लोग व्यवस्था से खुश थे.महाप्रबंधक प्रो गोपाल पाठक ने कहा कि सरला बिरला विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों ने इसके आयोजन में बड़ी भूमिका निभाई है. आगे नेशनल इंटर यूनिवर्सिटी चेस चैंपियनशिप का आयोजन का दायित्व लिया जाएगा. आल झारखंड चेस एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सतीश कुमार ने आयोजन में महती भूमिका निभाई.