रांची : सिरम टोली फ्लाईओवर रैंप निर्माण को लेकर आदिवासी समाज आंदोलन चल रहा है उसी कड़ी में आज शनिवार को रांची बैंड का आह्वान किया गया बड़ी संख्या में सुबह से ही अलग-अलग स्थान पर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया.
प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. लेकिन जरूरी कार्य से जाने वाले लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा. सरना स्थल की जमीन को फ्लाईओवर रैंप निर्माण में अधिग्रहित करने के खिलाफ आदिवासी संगठन है. सिरम टोली सरना धर्म स्थल बहुत ही स्थल माना जाता है. रैंप निर्माण की वजह से इसकी थोड़ी जमीन अधिग्रहित हुई है. आदिवासी संगठन के लोगों का कहना है कि सरना स्थल की जमीन कम हो गई है. सरहुल जैसे पर्व में यहां पर बड़ी संख्या में लोग आते हैं. नाचते झूमते हैं. निर्माण कार्य की वजह से इसमें जमीन घट गई है.