नई दिल्ली: पाकिस्तान में एक ट्रेन को सशस्त्र विद्रोहियों ने हाईजैक कर लिया है.बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के सदस्यों ने ट्रेन को हाईजैक कर लिया.इस ट्रेन का नाम जफर एक्सप्रेस है. ट्रेन पाकिस्तान के क्वेटा से पख़्तूनख़्वा जा रही थी.इस ट्रेन में 182 लोग सवार हैं.
बलूचिस्तान में स्वतंत्रता को लेकर विद्रोह चल रहा है.पाकिस्तान से अलग होकर यह अलग स्वत प्रांत बनना चाह रहा है.इधर यह भी खबर आई है कि विद्रोहियों ने पाकिस्तान के बीच सैनिकों को मार गिराया है.इस घटना को लेकर पूरे पाकिस्तान में सनसनी फैल गई है.अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस घटना को लेकर चर्चा हो रही है.
मालूम हो कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंकवादियों को संरक्षण देते आया है यहां तक की प्लेन हाईजैक करने में भी इसका हाथ रहा है.आज यही पाकिस्तान इस तरह की समस्या से गुजर रहा है.पाकिस्तान में हालत खराब है.उसके दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं.चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने वाला पाकिस्तान ग्रुप मैच में ही हार गया और टूर्नामेंट बाहर हो गया.इस चैंपियंस ट्रॉफी को भारत ने जीता है.इसलिए कहा जाता है जिसकी जैसी नियत होती है ऊपर वाला उसे वैसा ही दिन दिखाता है.