दुबई : भारतीय क्रिकेट टीम आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी.चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में दोनों मजबूत टीमों का मुकाबला होने जा रहा है.भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में सभी मैच जीत कर यहां पहुंची है. सेमी फाइनल में उसने आस्ट्रेलिया को हराया था. न्यूजीलैंड को भी भारत ने हरा दिया है.पाकिस्तान की मेजबानी वाले इस टूर्नामेंट में अगर भारत की जीत होती है तो वह तीसरी बार चैंपियन बनेगा.भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व रोहित शर्मा कर रहे हैं.
भारतीय टीम के मजबूत बल्लेबाज में शुभमन गिल, विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर शामिल हैं.गेंदबाजी के क्षेत्र में अक्षर पटेल,मोहम्मद शामी, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती मजबूत खिलाड़ी हैं. न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियम्स और रचिन रविंद्र मजबूत खिलाड़ी हैं.भारतीय स्पिनर इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड पर हावी अच्छी है.