रांची: राजधानी रांची समेत पूरे प्रदेश में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. शुक्रवार को राजधानी के बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत गर्ल्स स्कूल के पास अपराधियों ने कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा पर गोलीबारी की. उनकी पर गोलीबारी की गई. इससे बिपिन मिश्रा घायल हो गए हैं. उनकी अंगुली में गोली लगी है. बिपिन मिश्रा का कोयले का कारोबार है.
दिनदहाड़े अपराधियों के द्वारा कोयला कारोबारी पर गो/ली/बारी चिंताजनक है. इस घटना से लोग चिंतित हैं. भाजपा नेताओं ने राजधानी में विधि व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताई है. प्रदेश महामंत्री और राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने कहा कि दिनदहाड़े फाय/रिंग की राजधानी में हुई इस घटना से लोग दहशत में हैं.विधि व्यवस्था चरमरा गई है.