धनबाद: यह बड़ी खबर है. भाजपा नेत्री और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बड़ी भाभी सीता सोरेन को जा न से मारने की कोशिश थी. धनबाद में हमलावर सीता सोरेन पर हमला करने ही वाला ही था कि सीता सोरेन के सुरक्षाकर्मी ने उसे पकड़ लिया. सीता सोरेन पर यह हमला सरायढेला के एक होटल में होने वाली थी. हमलावर सीता सोरेन का पूर्व पीए देवाशीष घोष है. उसके पास से दो पिस्टल बरामद किया गया है. सीता सोरेन जिस होटल में ठहरी थीं उसी होटल में देवाशीष घोष ठहरा हुआ था. सीता सोरेन के यहां आने की सूचना उसे थी.
सीता सोरेन दिशोम गुरु शिबू सोरेन की बड़ी बहू और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बड़ी भाभी हैं. पिछले साल लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद सीता सोरेन झामुमो छोड़कर भाजपा में शामिल हो गई थीं. सीता सोरेन धनबाद के कतरास में एक शादी समारोह में शामिल होने गई थीं. सरायढेला में एक होटल में वह ठहरी हुई थीं.सरायढेला थाना की पुलिस ने देवाशीष घोष को गिरफ्तार कर लिया है.