रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान चर्चा में हिस्सा लेते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा की विधायक और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की धर्मपत्नी कल्पना सोरेन के बीच वाद – विवाद चर्चा का विषय बन गया. पार्टी लाइन पर बोलते हुए कल्पना सोरेन ने जोरदार तरीके से बात रखी. खासतौर पर पर मुद्दा केंद्रीय उपक्रमों के पास कथित 1.36 लाख करोड़ बकाए का है. कल्पना सोरेन ने कहा कि झारखंड इसके लिए संघर्ष का तरीका जानता है. जनता तैयार है.
कल्पना सोरेन ने भाजपा विधायक नीरा यादव से पूछा कि कब झारखंड का बकाया मिलेगा. इस पर नीरा ने कहा कि किसके पास बकाया है. किस मद का बकाया है. इसका क्या हिसाब किताब है. नीरा यादव ने मजबूती से कल्पना सोरेन को जवाब दिया.लेकिन सदन में दोनों के बीच आरोप – प्रत्यारोप का दृश्य रोचक था.