रांची : नक्सल प्रभावित चाईबासा के सारंडा जंगल में एक बड़ी घटना हुई है.नक्सलियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन में शामिल सुरक्षाबलों की एक टुकड़ी आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आ गई है जिसमें तीन जवान घायल हो गए हैं.घायल जवान सीआरपीएफ के बताए गए हैं.
ताजा जानकारी के अनुसार सारंडा जंगल के बालिबा में यह घटना हुई है. घायल जवानों को एयरलिफ्ट किया गया है.क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.राज्य के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने पूरी घटना की जानकारी ली है और मातहत अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया है.घायल जवानों को रांची शिफ्ट किया गया है.