देवघर : देवघर जिले के कुंदा थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की करतूत से एक महिला की मौत हो गई. यह घटना हठगढ़ मोड़ के पास हुई. जसीडीह के मानिकपुर की महिला रेणु देवी की बाइक से गिरने से मौत हो गई. पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा था. मोटरसाइकिल को रोकने का इशारा करने और बाइक की चाबी निकालने के क्रम में असंतुलन होने के कारण महिला बाइक से गिर गई. उसके सिर में चोट आई.बस वहीं पर उसकी मौत हो गई.
पुलिस की इस करतूत की वजह से एक महिला की जान चली गई. यह महिला अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर विवाह समारोह में जा रही थी. स्थानीय लोगों ने गुस्से में सड़क जाम कर दिया. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार पुलिस को चाबी निकालने का कोई अधिकार नहीं है. चालान काटने का भी नियम नहीं है. किसी वाहन चालक को अपने डॉक्यूमेंट जैसे गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर,ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस का कागज दिखाने के लिए 15 दिन का समय दिया जाता है. चालान कितने रुपए का कटेगा यह कोर्ट निर्धारित करता है.