प्रयागराज : महाकुंभ का 45 दिन वाला आयोजन संपन्न हो गया है.महाशिवरात्रि के दिन अंतिम स्नान हुआ.उत्तर प्रदेश सरकार इस बड़े आयोजन की सफलता से काफी खुश है.उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में आयोजित समापन समारोह में खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इस धार्मिक समागम ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में महाकुंभ की व्यवस्था की गई. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने उम्मीद की थी कि 40 से 45 करोड लोग इस महाकुंभ में स्नान के लिए आएंगे.लेकिन यह आंकड़ा 66 करोड़ 30 लाख को पार कर गया.
उन्होंने यह भी कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से विश्व का यह सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन अपने आप में कीर्तिमान स्थापित कर गया है. मालूम हो कि 13 जनवरी से शुरू हुए इस महाकुंभ का समापन महाशिवरात्रि के दिन हुआ.महाशिवरात्रि के दिन 1 करोड़ 53 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया. इस महाकुंभ में 30 करोड लोग ट्रेन से सफर कर यहां पहुंचे थे.9 लाख साधु संत इस महाकुंभ में पहुंचे.400 वीआईपी लोगों ने भी स्नान किया.10 लाख श्रद्धालु कल्पवास किए.राज्य सरकार ने महाकुंभ के लिए चार लाख से अधिक तंबू बनवाए थे.डेढ़ लाख टॉयलेट और 350 मोबाइल टॉयलेट्स स्थापित किए गए थे.इस धार्मिक आयोजन में 53 देश के डेलिगेट्स शामिल हुए.50 लाख से अधिक विदेशी नागरिक यहां पहुंचे थे.
प्रशासनिक व्यवस्था की बात की जाए तो प्रयागराज महाकुंभ परिक्षेत्र को अलग जिला का दर्जा दिया गया था.37 000 पुलिस तैनात किए गए थे.इसके अलावा 14000 होमगार्ड भी लगाए गए थे.तीन जल पुलिस स्टेशन बनाया गया था.144 साल के बाद यह पावन कुंभ लगा था जिसमें स्नान करने के लिए लोगों में लालसा देखी गई.इस धार्मिक आयोजन ने 3 लाख करोड़ का कारोबार किया है.कई सैकड़ो लोग मेला में छोटे-मोटे कारोबार कर लखपति हो गए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि महाकुंभ में देश को दुनिया की नजर में एक बार फिर रिया दिखाने का प्रयास किया है कि भारत इतने बड़े आयोजन को कितने अच्छे से आयोजित कर सकता है. समापन समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और उनकी सरकार के कई मंत्री मौजूद रहे सभी ने साफ सफाई में प्रतीकात्मक योगदान दिया.इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सफाई कर्मियों के साथ भोजन भी किया.