रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग के नये अध्यक्ष एवं ख्यांगते होंगे. ख्यांगते झारखंड के मुख्य सचिव रह चुके हैं. 1988 बैच के आईएएस अधिकारी एल ख्यांगते कुछ माह पूर्व रिटायर हुए हैं. झारखंड लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष पद पिछले अगस्त से खाली था.
एल ख्यांगते पूर्वोत्तर के रहने वाले हैं. उनका भाप्रसे में चयन बिहार कैडर में हुआ. विभिन्न पदों पर रहते हुए एल ख्यांगते झारखंड के मुख्य सचिव तक पहुंचे. अलग राज्य गठन के वक्त इनका झारखंड कैडर आवंटित ह