हजारीबाग : हजारीबाग जिले के इचाक डुमरोन गांव में हिंसा भड़क उठी. छोटी सी बात को लेकर बड़ा बवाल हुआ है. महाशिवरात्रि के मौके पर साउंड सिस्टम लगने और झंडा लगाने को लेकर विरोध दूसरे समुदाय के लोगों ने किया. महाशिवरात्रि के मौके पर पूरा माहौल तनावपूर्ण हो गया. रोड़ेबाजी शुरू हो गई. इसमें लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची. अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया. उपद्रव करने वाले लोगों को शांत करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़.
इस हिंसा में एक कार और तीन बाइक को आग लगा दी. पुलिस ने वहां पर तत्परता से कार्रवाई की. भाजपा नेताओं ने हिंसा की निंदा की है. हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि असामाजिक तत्वों ने इस तरह का काम किया है.