रांची – भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि कोई भी चुनाव जीतने के लिए शक्ति केंद्र यानी मतदान केंद्र का मजबूत होना आवश्यक है. इसलिए सभी को मतदान केंद्र को सशक्त करने पर ध्यान देना चाहिए. बूथ जीत कर ही हम चुनाव जीत सकते हैं.
आगे क्या कहा बाबूलाल मरांडी ने
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कहां की 2024 के लिए हम सभी को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम करना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अब तक के कार्यकाल में हुए जन कल्याणकारियों को जनता तक पहुंचना है. उन्होंने कहा कि जितने काम मोदी सरकार में हुए हैं उत्तरा काम पहले कभी नहीं हुआ. जनता के आशीर्वाद से एक बार फिर 2024 में नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.
विपक्ष की गोलबंदी पर भी बाबूलाल ने किया हमला
प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आज राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों के बीच एक छटपटाहट है सभी लोग हाथ पकड़कर मोदी से टकराने का प्रयास कर रहे हैं. इन लोगों को ऐसा लग रहा है कि अगर मोदी एक बार फिर 2024 में आ गए तो उनके अस्तित्व ही खत्म हो जाएंगे. इसलिए इन लोगों ने अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए पहचान बदली है. यूपीए से बदलकर आई एन डी आई ए हो गए हैं. यह संगठन भ्रष्टाचारियों और परिवारवाद के पोषकों का पर्याय बन गया है. देश की जनता तमाम चीजों को समझ रही है. मणिपुर हिंसा की आड़ में यह देश को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं जबकि गैर भाजपा शासित राज्यों में लोगों खास तौर पर महिलाओं के साथ हिंसा और अत्याचार बढ़े हैं. झारखंड की सरकार के संबंध में कमेंट करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह सरकार झूठ की बुनियाद पर बनी और आज यह भ्रष्टाचार और अनाचार के दलदल में आकंठ डूबी हुई है. झारखंड मुक्ति मोर्चा कांग्रेस और राजद की यह गठबंधन सरकार जनता के बीच अपना विश्वास खो चुकी है. इसलिए इस बार जनता इन्हें सत्ता से बाहर कर देगी.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि भाजपा सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. यह सर्वस्पर्शी है. दूसरे दल के लोग वोट बैंक की राजनीति करते हैं लेकिन भाजपा समरस समाज की सोच के साथ राजनीति करती है.