खूंटी: झारखंड के खूंटी जिले से जो सामूहिक दुष्कर्म की बड़ी वारदात की ख़बर चौंकाने वाली है. यह घटना समाज में चल पनप रही खौंफनाक प्रवृत्ति की ओर संकेत कर रही है. सभी 5 पीड़िता नाबालिग और सभी आरोपी नाबालिग.पुलिस ने त्वरित तरीके से सभी आरोपी को पकड़ लिया. यह इसलिए संभव हो पाया कि एक बच्ची भाग कर अपने परिवार के पास पहुंच गयी. उसने जानकारी दी तो मामला पुलिस तक पहुंचा. रनिया थाना की पुलिस ने सभी को पकड़ लिया.
समाज में इस तरह के अपराध बढ़ रहे हैं. कड़े कानून के बावजूद अपराध करने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं. खूंटी के रनिया थाना क्षेत्र में घटी इस वारदात में यह भी सामने आया है कि शादी समारोह से ये सभी बच्चियां लौट रही थीं. इनकी उम्र भी 12 से 17 की रही है. रात के अंधेरे में परिजनों से अलग ग्रुप में ये पांचों लड़कियां सुनसान रास्ते से गुजर रही थी. रास्ते में नदी पार करना था
इन नाबालिग आरोपियों को पता था कि लड़कियां आ रही हैं. उनके बारे में जानते थे. कुछ तो पहचानते भी थे.नदी पार कराने में सहयोग देने के नाम पर बच्चियों को ये नाबालिग सुनसान जगह ले गये. मारपीट और डरा धमकाकर सभी पांच बच्चियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. एक बच्ची भाग कर अपने परिवार को कही तो फिर आगे कार्रवाई हुई. सभी 18 आरोपी नाबालिग पकड़े गए. उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.
घटना के बारे में यह भी बात सामने आई है कि इन नाबालिग बच्चों में नशापान की आदत है. आजकल गांव से लेकर शहर के युवा नशे की चपेट में हैं. इसके लिए पैसे का जुगाड़ करना अपराध को जन्म दे रहा है. और नशा के बाद इस तरह के कांड किये जाते हैं. इस पर परिवार,समाज,और सरकार को ध्यान देने की जरूरत है.