मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम में स्पिनर की भूमिका में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच तलाक हो गया है.कोर्ट ने तलाक की अनुमति दे दी है.मुंबई स्थित बांद्रा फैमिली कोर्ट ने काउंसलिंग के बाद यह ऑब्जर्व किया कि दोनों सहमति से अलग होना चाहते हैं तो फिर इसकी अनुमति दे दी गई.
पिछले कुछ महीनो से युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच दांपत्य जीवन में दरार की खबर गाहे बगाहे आती रही है.कुछ समय पूर्व युजवेंद्र चहल का एक रोता हुआ वीडियो भी सामने आया था लेकिन अब यह स्पष्ट हो गया कि दोनों के बीच पिछले लगभग डेढ़ साल से संबंध ठीक नहीं चल रहे थे.धनश्री वर्मा ने कोर्ट को बताया कि दोनों के बीच सामंजस्य नहीं बैठ रहा था.इसलिए सहमति से यह तलाक हो रहा है.युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा में दिसंबर 2020 में शादी की थी. पेशे से डॉक्टर धनश्री वर्मा अच्छी डांसर भी हैं.सोशल मीडिया पर उनके डांस से संबंधित कंटेंट आते रहे हैं.बताया जा रहा है कि युजवेंद्र चहल पहले तो चाहते थे की बात बन जाए लेकिन जब देखा कि धनश्री वर्मा एकदम अलग होने के निर्णय पर अडिग है तो उन्होंने भी सहमति दे दी है इस कारण से आप दोनों के जीवन अलग हो गए हैं.