रांची : झारखंड कै संथाल परगना के राजमहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके अनंत ओझा को धमकी मिली है. उन्हें बांग्लादेश से धमकी मिली है. अनंत ओझा ने इस संबंध में पुलिस को जानकारी दी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
फोन करने वाले व्यक्ति ने धमकी दी है कि बांग्लादेशी घुसपैठिया का मामला बहुत उठाते हो. चुप हो जाओ नहीं तो बुरा परिणाम होगा.
अनंत ओझा आज नहीं बल्कि रघुबर सरकार के समय से ही बांग्लादेशी घुसपैठियों का मामला उठाते रहे हैं. इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी होती रही. विधानसभा चुनाव में यह प्रमुख मुद्दा बन गया था. लेकिन इसका लाभ भाजपा को नहीं मिला. उल्टा उसे नुकसान हो गया.