नई दिल्ली: झारखंड बीजेपी के वरिष्ठ नेता,महामंत्री और राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार वर्मा ने सदन में अपनी बात रखी.अगले वित्तीय वर्ष यानी 2025-26 के बजट पर चर्चा के दौरान उन्होंने विस्तार से सभी बातों को रखा.प्रदीप वर्मा ने नो टैक्स अप टू 12 लाख के बारे में विशेष चर्चा करते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक कदम है.
मध्यम वर्ग के लोगों को इससे बड़ी राहत मिलेगी.उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हर वर्ग की चिंता करती है.उन्होंने कहा कि 12 लाख रुपए की आय अर्जित करने वाले को एक पैसा टैक्स नहीं देना पड़ेगा.यह ऐतिहासिक और साहसिक कदम है.उन्होंने यह भी कहा कि सीनियर सिटीजन को टैक्स डिडक्शन में छूट की बढ़ोतरी से भी बड़ा लाभ मिलेगा.सदन में चर्चा में हिस्सा लेते हुए प्रदीप वर्मा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में झारखंड का विशेष स्थान है.इस केंद्रीय बजट में भी बहुत सारी ऐसी योजनाएं हैं जिनका लाभ झारखंड को मिलेगा.
रेल परियोजनाओं में भी झारखंड को उम्मीद से अधिक मिलता रहा है.उन्होंने अलग-अलग मद में मिली राशि की चर्चा करते हुए कहा कि झारखंड का सर्वांगीण विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच रही है.उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति भी आभार जताया.