देवघर : झारखंड की देवभूमि देवघर में एक शिक्षक की हत्या कर दी गई है. शिक्षक का नाम संजय दास बताया गया है. मधुपुर पुलिस क्षेत्र अंतर्गत पिपरासोल गांव के पास यह घटना हुई है. अज्ञात अपराधियों ने बाइक सवार होकर शिक्षक संजय दास पर बम से हमला किया. घटनास्थल पर ही संजय दास की मौत हो गई है . इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इधर गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने तंज कसते हुए कहा कि झामुमो के शासनकाल में एक झामुमो समर्थक की हत/या की गई है. बताया जा रहा है है जमीन से जुड़े मामले में हत्या की आशंका गई है.