धौलपुर : राजस्थान में एक ऐसा मामला है जहां पत्नी की हत्या कर दी है. हत्या करने के पीछे डांस कारण बना. पत्नी का डांस करना पति को पसंद नहीं था. बबीता नामक युवती अपने मायके के रिश्ते में शादी समारोह में आई थी. शादी में डांस होता ही है. शादी के लेकर विवाद हो गया. पति महावीर को डांस करना पसंद नहीं था.
पत्नी बबीता को पति के गुस्से का अंदाजा नहीं था. बबीता ने जमकर डांस किया. मायके में यह शादी समारोह था. पत्नी फिर सोने चली गई. इतने में पति ने सोए हुए अवस्था में उसका गला दबा दिया. उसके प्राण निकल गए.पुलिस के अनुसार बबीता के पिता ने दामाद पर केस दर्ज करवाया है.