अहमदाबाद: प्रसिद्ध उद्योगपति गौतम अदानी के पुत्र का विवाह हुआ है. अहमदाबाद में बिल्कुल अलग तरह से यह शादी हुई है. इस विवाह समारोह को परिवार तक सीमित रखा गया था. अधिकतम 500 लोग इस विवाह समारोह में शामिल हुए.
गौतम अदानी के सुपुत्र जीत अदानी अमेरिका की पेनसिलवेनिया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. अदानी एयरपोर्ट और डिजिटल कारोबार को संभाल रहे हैं.उनकी सगाई 2023 में हो गई थी. 7 फरवरी को अहमदाबाद में विवाह हुआ. हीरा व्यापारी की बेटी दिवा के साथ शादी हुई है. गौतम अदानी ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है.
यह शादी खास इसलिए है कि गौतम अदानी ने तय किया है कि वे दिव्यांग की शादी कराएंगे. इसके लिए 10 हजार करोड़ दान के लिए रखा है. जीत अदानी ने उन लोगों से आशीर्वाद लिया जो दिव्यांग हैं.पूरे देश में इस शादी की चर्चा हो रही है. एक विवाह मुकेश अंबानी ने अपने बेटे अनंत का किया था. साल भर तक समारोह होते रहे.