रांची: रांची के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सरला बिरला विश्वविद्यालय परिसर में ईस्ट जोन चैंपियनशिप की प्रतियोगिताएं चल रही है.एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (AIU) द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप (पुरुष) के पहले दिन कोलकाता, जादवपुर, कीट, पटना, एसओए, एलएन मिथिला, उत्कल, तेजपुर, रविशंकर शुक्ला, बीआरए विश्वविद्यालय और बीआईटी मेसरा के प्रतिभागियों ने अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की है.एक अन्य मुकाबले में बीआईटी विद्यासागर एवं एबी वाजपेई विश्वविद्यालय के बीच हुआ मैच ड्रॉ रहा.
प्रतियोगिता का आयोजन सरला बिरला विश्वविद्यालय की मेजबानी में हो रहा है.मैच के दौरान विभिन्न विश्वविद्यालयों के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए विश्वविद्यालय के महानिदेशक डॉ गोपाल पाठक खुद उपस्थित रहे.इस दौरान एआईयू के ऑब्जर्वर डॉ. एन. आर. राजकुमार, चीफ आर्बिटर असित वरन चौधरी, आयोजन समिति के सचिव सुभाष शाहदेव एवं सह संयोजक राहुल रंजन भी उपस्थित रहे.
विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान, कुलपति प्रो सी जगनाथन, राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा एवं कुलसचिव प्रो विजय कुमार सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है..