पटना :कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के 17 वर्षीय सुपुत्र अयान ने फंदे से जोड़कर अपनी जान दे दी है.सुबह-सुबह यह दृश्य देखने को मिला जब उसके आवास के उस कमरे में परिवार के लोग गए जहां वह सोता था.पारिवारिक सूत्रों के अनुसार रात में भोजन करके अयान सोने चला गया था.
इस घटना से पूरे परिवार में मातम पसर गया है.राजनीतिक गलियारे में भी इस घटना से लोग शोक संतप्त हैं.शकील अहमद खान सीमांचल क्षेत्र के एक परिचित राजनेता है.वे कदवा से वे कांग्रेस के विधायक हैं.
स्वभाव से बहुत ही सहज हैं.पार्टी ने विधायक दल का नेता बनाया है. निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने इस घटना पर शोक जताया है.बिहार भाजपा के अध्यक्ष थे डॉक्टर दिलीप जायसवाल ने भी शकील अहमद खान के सुपुत्र के निधन पर शोक जताया है.