कोडरमा : कोडरमा जिले के झुमरी तिलैया थाना अंतर्गत टी की एक घटना सामने आई है.ट्रक में बांधकर दो युवकों को पीटा गया है.बताया जा रहा है कि पीटने वाले व्यक्ति का तर्क था कि ये दोनों चोर हैं.उनके शोरूम के पास चोरी की प्लानिंग कर रहे थे.इसलिए इन दोनों को पकड़ा गया.इधर घटना की सूचना पाकर झुमरी तिलैया थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
तिलैया शहर के बाईपास रोड स्थित जैगवार शोरूम के पीछे दो दो युवकों को संदेह के आधार पर शोरूम के मालिक अशोक यादव ने अन्य लोगों के सहयोग से पकड़ा.पकड़े गए युवकों का कहना है कि वे दोनों भाई शौच करने गए थे.तभी पकड़ लिया गया और ट्रक में बांधकर पीटा गया.
जबकि अशोक यादव का कहना है कि ये दोनों युवक चोर हैं.कुछ दिन पूर्व बगल के होटल में चोरी की घटना को अंजाम दिया था.दोनों युवक आपस में अपने सगे भाई हैं.इन दोनों को पकड़कर ट्रक में रस्सी से बांध दिया गया और जमकर पिटाई की गई. घटना की सूचना पाकर तिलैया थाना की पुलिस पहुंची और दोनों युवकों को अपने कब्जे में लिया. पिटाई के कारण उन्हें जख्म आया है.सदर अस्पताल में उनका इलाज कराया गया है.पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.