रांची: झारखंड के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सरला बिरला विश्वविद्यालय कै एक बड़ी ज़िम्मेदारी मिली है. ईस्ट जोन चेस चैंपियनशिप की मेजबानी का जिम्मा मिला है. एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के बैनर तले रांची के महिलौंग स्थित सरला बिरला विश्वविद्यालय के सभागार में इसका आयोजन होने जा रहा है. झारखंड में पहली बार एआईयू का यह इवेंट होने जा रहा है.

इस बड़े आयोजन में ईस्ट जोन के 27 विश्वविद्यालय हिस्सा लेने जा रहे हैं. अधिकांश टीमें झारखंड रांची पहुंच गई हैं. 3 फरवरी को विश्वविद्यालय परिसर में इसका उद्घाटन होगा. उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के संयुक्त सचिव डा बलजीत सिंह सेखों हैं. ऑब्जर्वर डॉ एनआर रामकुमार , चीफ आर्बिटर आसित वरुण होंगे. इस मौके पर आल झारखंड चेस एसोसिएशन के सचिव मनीष कुमार और रांची डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन के नवजोत अलंग भी उपस्थित रहेंगे.
सरला बिरला विश्वविद्यालय के महा प्रबंधक डॉ गोपाल पाठक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह गर्व की बात है कि सरला बिरला विश्वविद्यालय को इसकी मेजबानी का मौका मिला है. झारखंड में इसी विश्वविद्यालय को चुना गया.

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सी जगनाथन ने कहा कि झारखंड के लिए यह गर्व की बात है. साथ ही सरला बिरला विश्वविद्यालय के लिए भी गौरव का विषय है. इस चैंपियनशिप में 190 खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं. इसका समापन 8 फरवरी को होगा. समापन समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति डॉ एस एन पाठक होंगे.एक बड़ा आयोजन होने जा रहा है.
राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा के मार्ग दर्शक हैं. प्रदीप वर्मा आल झारखंड चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं. प्रदीप वर्मा ने भी इस बड़े आयोजन के लिए अपनी शुभकामना प्रेषित की है.












