बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. सुरक्षाबलों ने भाकपा माओवादी नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है. उनके पास से अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं. जानकारी के अनुसार यहां के जंगली इलाके में नक्सलियों के खिलाफ आपरेशन चल रहा था. अपने करीब आते देख नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी.
इस मुठभेड़ में आठ नक्सली ढेर हो गए हैं. कुछ को गोली लगी है. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से बीजीएल लांचर और इंसास राइफल बरामद किया है.जंगल में सर्च अभियान चलाया गया. इस साल यानी 2025 में अबतक 50 नक्सली मारे गए हैं.