रांची : जिला प्रशासन के द्वारा एक अच्छी पहल की जा रही है. जमीन से जुड़े मामलों में यह महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.जमीन की खरीद बिक्री और म्यूटेशन के कई मामले हजारों मामले रांची के विभिन्न अंचलों में लंबित हैं .रांची के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कम डिप्टी कमिश्नर मंजूनाथ भजंत्री ने यह पहल शुरू की है.इसके तहत शिविर लगाकर लंबित दाखिल और खारिज के मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है.
यह निर्देश दिया गया है कि रांची जिला के 10 अंचलों में बिना आपत्ति 30 दिनों और आपत्ति के साथ 90 दिनों के मामलों के निष्पादन के लिए दाखिल-खारिज शिविर का आयोजन किया जायेगा. जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त, रांची मंजूनाथ भजन्त्री ने शिविर के आयोजन के संबंध में समाहरणालय स्थित सभागार से ऑनलाइन मीटिंग करते हुए एवं संबंधित अंचल अधिकारियों/वरीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
आवेदकों को करेक्शन स्लिप निर्गत करने का निर्देश:
इस रविवार को रांची जिला के 10 अंचलों *अनगड़ा, अरगोड़ा, बड़गाईं, बेड़ो, बुण्डू, बुढ़मू, चान्हो, हेहल, ईटकी एवं नगड़ी* में दाखिल-खारिज के मामलों मे निष्पादन के लिए शिविर का आयोजन किया जायेगा. इन सभी अंचलों में बिना आपत्ति 30 दिन और आपत्ति के साथ 90 दिन के 10 डिसमिल तक के मामलों का निष्पादन किया जायेगा.इन सभी मामलों का अंचल निरीक्षक और कर्मचारी स्तर से भौतिक सत्यापन पूरा किया जा चुका है. जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने बैठक में सभी अंचल अधिकारियों को आवेदकों को सूचित करते हुए शिविर में करेक्शन स्लिप निर्गत करने का निर्देश दिया.
*वरीय पदाधिकारी किये गये नामित*
रविवार को आयोजित किये जानेवाले दाखिल-खारिज शिविर में मामलों के निष्पादन के अनुश्रवण के लिए अंचलवार वरीय पदाधिकारियों को नामित किया गया है.जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा सभी वरीय पदाधिकारियों को ससमय शिविर स्थल में उपस्थित होकर लंबित दाखिल-खारिज मामलों के निष्पादन का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया है.
बिचौलियों की जानकारी स्थानीय थाना को दें – उपायुक्त:
जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने सभी अंचल अधिकारियों से अपने कार्यालय का पूरी तरह से नियंत्रण सुनिश्चित करने को कहा है.उन्होंने कहा कि कर्मचारी बिना पूर्व सूचना के कार्यालय में अनुपस्थित न रहें यह सुनिश्चित करें.कार्यालय में बिचौलिये के सक्रिय होने की जानकारी पर उन्होंने स्थानीय थाना को सूचित करने का निर्देश दिया.साथ ही कहा कि सभी पदाधिकारी/कर्मचारी कार्यालय की साफ-सफाई में योगदान दें, सप्ताह में एक दिन समय पूर्व कार्यालय आकर यथासंभव साफ-सफाई का प्रयास करें.