रांची: एक गंभीर बीमारी इन दिनों चर्चा में है.महाराष्ट्र के पुणे में इसके कई मरीज मिले हैं.इस बीमारी का नाम है गुइलेन बैरे सिंड्रोम.यह बच्चों में अधिक देखा जा रहा है इसकी दस्तक झारखंड में भी पड़ी है.झारखंड में भी इसके लक्षण वाले एक बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टर का कहना है कि गुइलेन बैरे सिंड्रोम से ग्रसित बच्ची की स्थिति स्टेबल है.पहले इसकी स्थिति बहुत गंभीर थी.बाद में मिथाइल प्रेड़नीसोलोन दवा लेकर वेंटिलेटर सपोर्ट दिया गया.फिलहाल बच्ची की स्थिति चिंताजनक नहीं है. बच्ची रांची के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती है.
चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर राजेश ने कहा कि गुइलेन बैरे सिंड्रोम यानी जीबीएस एक ऐसी बीमारी है जिसमें इम्यून सिस्टम ही शरीर की नसों पर हमला करता है.इस कारण से मरीज को चलने फिरने में परेशानी होती है और सांस लेने में भी परेशानी होती है.सबसे ज्यादा खतरा बच्चे और बुजुर्गों में होता है.डॉ राजेश का कहना है कि अगर किसी भी तरह की परेशानी अगर नजर आए और लक्षण ऐसा ही कुछ समझ में आए तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.महाराष्ट्र में इसके कई मरीज मिले हैं.बताया जा रहा है कि यह पीड़ित बच्ची भी महाराष्ट्र से रांची आई है.