प्रयागराथ.:उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है.मोदी अमावस्या के पावन मौके पर स्नान के लिए करोड़ों लोग पूरे देश से यहां आए हुए हैं.इस दिन शाही स्नान होता है.लेकिन बीती रात लगभग 2 बजे महाकुंभ परिसर में भगदड़ मच गई. इस कारण से 15 से अधिक श्रद्धालुओं की मौत होने की सूचना है वैसे प्रशासन ने अभी कोई पुष्टि नहीं की है.अनेक श्रद्धालु बेहोशी अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं.
इधर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर व्यवस्था को सुचारू बनाने का प्रयास किया है.इधर अखाड़ा परिषद ने आज के दिन शाही स्नान को स्थगित कर दिया है.सुबह 5 से शाही स्नान निर्धारित था.अखाड़ा परिषद ने कहा है कि अगला शाही स्नान सरस्वती पूजा के दिन होगा.प्रशासन को व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह का निर्णय लिया गया है.इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात कर घटना के संबंध में पूरी जानकारी ली है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आम लोगों से अपील की है कि वह किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं दें.शाही स्नान मौनी अमावस्या के दिन सबसे अधिक भीड़ इकट्ठा होने की पहले से ही संभावना जताई जा रही थी.अभी तक महाकुंभ में 6:.50 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया है.आज यानी मौनी अमावस्या के दिन रिकॉर्ड संख्या में लोगों के शाही स्नान करने की संभावना थी.












